कुल्हाड़ी से काटा माता पिता और बहन को 20 बीघा जमीन के लिए

 कलयुगी बेटे  ने  जमीन के चक्कर में माता-पिता और बहन की हत्या  -? विश्व में इससे पाप और अपराध नहीं है /

कलयुग आया 12 बिस्वा खेत के लिए मां-बाप और बहन को दौड़-दौड़कर कुल्हारी  से kata /


Gagi Pur गाजीपुर मेरठ  गाज़ियाबाद Modi नगर (आचार्य डॉक्टर किशन लाल शर्मा)

गाजीपुर में दोपहर 12:30 बजे के करीब अभय यादव भूटान (32) के पिता शिवराम यादव (70), मां जमुनी देवी (65) और वधू बहन कुसुम (35) की दौड़-दौड़ मछली के मछली काटनेवाले धारदार हथियार से माता पिता और बहन को काट डाला , प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय यादव नयन भूटान की बहन के नाम 12 बिस्वा खेत की रजिस्ट्री करने से नाराजगी थी। हत्यारोपी के बाद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर से भाग गई राहुल गांधी गांव निवासी शिवराम यादव की बेटी कुसुम अपने पति से अलग होने के बाद पिछले सात साल से महासभा में रह रही थी और खुद का मेडिकल स्टोर चलाती थी 


कुसुम को उन्होंने अभय सिलिकॉन लेकर को मारने के लिए दौड़ लगाते हुए देखा। जान बचाने के लिए कुसुम साकेत की तरफ से भागी लेकिन अभय ने हुक्म से वारकर की हत्या कर दी। इसके बाद पिता शिवराम और माता जमुनी देवी की भी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शिवराम यादव के चचेरे भाई और ग्राम्य विद्यार्थी वीरेंद्र यादव की भी हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। 


डॉ किशन लाल शर्मा 

के एल वर्ल्ड न्यूज़ 077

प्रदीप टाइम्स 

मोदी अगर gzb.up