मोदीनगर गजियाबाद। ( डॉक्टर किशन लाल शर्मा )मोदीनगर के कादराबाद गांव के निकट बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना शनिवार रात करीब 12 बजे दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास हुई, जब कुछ युवक बाइक और स्कूटी से जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार कई फीट उछलकर दूर जा गिरे। घायलों को मोदीनगर और मेरठ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
डॉक्टर किशन लाल शर्मा प्रदीप टइम्स मोदीनगर