शिव कांवड़ियों की यात्रा हरिद्वार से विभिन्न राज्यों में मोदीनगर होते हैं शिव कवर भंडारा

 

मोदीनगर गाजियाबाद (डॉक्टर किशन लाल शर्मा ,)हरमुखपुरी, सन्तपुरा, मोदीनगर** — *शिव काँबड़ सेवा संघ समिति* हरमुखपुरी, सन्तपुरा, मोदीनगर द्वारा आज *काँवड़ यात्रा* के पावन अवसर पर *28वाँ विशाल भंडारा* एवं *भव्य सेवा शिविर* का आयोजन भक्ति, सेवा एवं समर्पण भाव से किया गया। इस सेवा शिविर में समस्त *शिव भक्तों* एवं *काँवड़ियों* की सेवा हेतु *शीतल जल*, *प्राथमिक चिकित्सा*, *विश्राम स्थल* एवं *प्रसाद वितरण* जैसी उत्तम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।



इस अवसर पर **मुख्य अतिथि** के रूप में *श्री दीपक चौधरी*, *जिला सचिव - राष्ट्रीय लोकदल* एवं *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - जाट महासभा*, तथा *डॉ. पवन आर्य*, *राष्ट्रीय प्रभारी - सुदर्शन न्यूज़ राष्ट्रीय निर्माण* ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।


दोनों मुख्य अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया एवं समिति द्वारा श्रद्धालुओं की निस्वार्थ सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ सेवा, समर्पण एवं एकता की भावना को भी प्रबल करते हैं।


इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:


* श्री जीतेंद्र उज्ज्वल, जिला मंत्री

* श्री दिगंबर सिंह, अध्यक्ष

* श्री सुभाष कुमार, पूर्व अध्यक्ष

* श्री शिव कुमार, कोषाध्यक्ष

* श्री शिवांग त्यागी, मोदीनगर

* श्री राजू शर्मा

* श्री शक्ति चौधरी

* श्री विक्की चौधरी

* श्री भीष्म गर्ग

* श्री गिरीश बंसल

* श्री हिमांशु शर्मा

* श्री सुनील शर्मा

* श्री सुशील शर्मा

* * अशीष चौधरी, जिला अध्यक्ष मेरठ, जाट महा सभा

* सागर, मेरठ

* श्री वी. के. सिंह सेंगर

* श्री उपेन्द्र चौधरी, फज़लगढ़

* श्रीमती सरोज देवी, डबल स्टोरी

* चिराग चौधरी, गोविंदपुरी

* अमित चौधरी, वैशाली

* सानवी चौधरी, गोविन्दपुरी

* वंशिका चौधरी, गोविन्दपुरी

* रेहान हूसैन, गोविन्दपुरी


**शिव काँबड़ सेवा संघ समिति** का यह सेवा-भावना से ओतप्रोत आयोजन समाज के लिए एक प्रेरक उदाहरण है। समिति ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार श्रद्धालुओं की सेवा हेतु सेवा शिविरों एवं भंडारों का आयोजन करती रहेगी।


**हर हर महादेव!**


डॉक्टर किशन लाल शर्मा 

प्रदीप टाइम्स मोदी नगर