वी सनातन हिंदू वाहिनी -

 

  मोदीनगर (डॉक्टर किशन लाल शर्मा ) विश्व सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राज वर्मा व जिला गाजियाबाद अध्यक्ष सागर कुमार के नेतृत्व में सावन के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ के भक्तों व कांवड़ियों की सेवा के उद्देश्य से विशाल भंडारे व मेडिकल कैंप का संजयपुरी सौन्दा रोड पर शिव मन्दिर के सामने शुभारंभ किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कांवड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा कांवड़ियों को दवाईयां वितरित की गई तथा सभी कांवड़ियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विश्व सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राज वर्मा ने बताया की विश्व हिंदू सनातन वाहिनी संगठन उत्तर प्रदेश में हिन्दुओं व हिन्दुत्व के लिए दिन रात बहुत ही मजबूती व निष्ठा के साथ हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों व लव जिहाद,लैण्ड जिहाद,थूक मूत्र जिहाद व अन्य जिहादों के खिलाफ दिन रात कार्य कर रहा है तथा उत्तर प्रदेश नहीं पूरे देश में जहां कहीं भी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा होती है तो विश्व हिंदू सनातन वाहिनी के कार्यकर्ता उन देश विरोधी तत्वों के फन को कुचलने का काम करते हैं।

विश्व हिंदू सनातन वाहिनी के जिला अध्यक्ष सागर कुमार एवं उनकी जिला व नगर टीम ने सभी कावडियो का कैंप में स्वागत किया और प्रसाद व दवाइयां वितरित की गई।

जिलाअध्यक्ष सागर कुमार ने बताया की वह स्वयं व उनकी पूरी टीम हिंदू व हिंदुत्व के लिए निरंतर दिन रात कार्य करती है और जहां कहीं भी हिंदुओं पर अत्याचार होता है वह पूरे दल-बल के साथ हिंदूओ को सहयोग करते है तथा हिंदू हृदय सम्राट माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को आदर्श मानते हुए हिंदूओ व हिंदुत्व के लिए कार्य करते हैं 

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहा। 

इस अवसर पर विश्व सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राज वर्मा, वीरांगना बहन श्रीमती कविता चौधरी, जिला अध्यक्ष सागर कुमार, प्रदेश अधिवक्ता अरुण चौधरी व नरेश ठेकेदार, दीपक,मिंदर, आजाद, विनोद दीपक,मिंदर सोनू, अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

संपादक डॉक्टर किशन लाल शर्मा 

K L WORLD NEWS  077

आचार्य डॉक्टर किशन लाल शर्मा प्रदीप टाइम्स मोदीनगर