श्रद्धांजलि गाजियाबाद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्रद्धेय श्री राजपाल त्यागी की अरषठी गाजियाबाद

 गाजियाबाद मोदीनगर - (डॉक्टर किशन लाल शर्मा)  आज रामलीला ग्राउंड गाजियाबाद में श्री पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल चौधरी की अरष़ठि में रामपाल चौधरी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल शोक  सभा में शामिल हुए। इस घड़ी में ईश्वर परिवार के लोगों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करें / वहीं दूसरी ओर आदित्य चौधरी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री बृजेश चौधरी के दुख की घड़ी में रामपाल चौधरी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद ने पहुंच कर परिवार के लोगों को दुख की इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान की है / और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें



इसमें मुख्य केंद्रीय मंत्री चौधरी चौधरी के मुख्य सलाहकार वीरपाल मलिक---- प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिडडी  सहकारिता  प्रकोष्ठ -राष्ट्रीय लोकदल -इस अरष़ठि में पूर्व सांसद के सी त्यागी- विधायक धर्मेश तोमर - पश्चिम प्रदेश से बहुत से जाने माने लोगों  ने इस श्रद्धांजलि में शामिल हुए और उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय राजपालत्यागी- के पुत्र के नेता अजित पाल त्यागी से संपर्क कर उनके परिवार को ईश्वर  दुख सहने की शक्ति  दे //

 


डॉक्टर किशन लाल शर्मा संपादक 

के एल वर्ल्ड न्यूज़ 077

प्रदीप टाइम्स मोदीनगर