ब्लॉक भोजपुर मैं चला गया सदस्यता अभियान राष्ट्रीय लोक दल मोदीनगर गाजियाबाद

मोदीनगर गाजियाबाद (डॉक्टर किशन लाल शर्मा ) मोदीनगर आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी जयंत सिंह जी के आदेश अनुसार रालोद द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की कड़ी में आज किलहोड़ा गांव में पूर्व सदस्य जिला पंचायत मास्टर रंजीत उर्फ पप्पन द्वारा चलाया गया प्रोग्राम के मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने की और संचालन क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन ने किया  सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा रालोद स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी द्वारा बनाई हुई 


 किसान मजदूर की हितैषी पार्टी है' चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी व जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने कहा हमारी कोशिश है कि राष्ट्रीय लोकदल में हर वर्ग का आदमी सदस्यता अभियान से जुड़े आज जितने भी लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा है और सदस्य बने हैं सभी का पार्टी में हार्दिक स्वागत है और हमें पूरी उम्मीद है की सभी पार्टी में बढ़ चढ़कर काम करके पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे'  इस अवसर पर ' प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ चैयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी' सुनील रोहटा' रणबीर दहिया प्रदेश सचिव' अरुण चौधरी भुल्लन क्षेत्रीय महासचिव' योगेंद्र पतला' मनोज त्यागी मोदीनगर शहर अध्यक्ष' जिला महासचिव चंद्रपाल डायरेक्टर' विधानसभा अध्यक्ष आलोक सिंह' जिला उपाध्यक्ष जयवीर नेहरा' कृष्ण चैंपियन' जिला उपाध्यक्ष मनोज राठी रामावतार त्यागी बृजपाल सिंह अमराला' मोहित व  सुधीर तोमर अतरौली' गजेंद्र मास्टर जी ईसापुर' आदि इस अवसर पर 18'20 गांव के लोग मौजूद रहे।


डॉक्टर किशन लाल शर्मा 

प्रदीप टाइम्स मोदीनगर