ड्रोन उड़ा कर ग्रामों में हो रही है चोरियां --Gram Panchayat niwadi



 मोदीनगर ( डॉक्टर किशन लाल शर्मा )आज नगर पंचायत निवाड़ी थाने पर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा  अ के बैनर तले  करीब एक दर्जन गांवों के लोग इकट्ठे हुए माननीय डी सी पी ग्रामीण मुरादनगर गाजियाबाद के नाम एक ज्ञापन निवाड़ी थाना अध्यक्ष को सोपा थाना निवाड़ी क्षेत्र में रात्रि में ड्रोन दिखाई देने से क्षेत्र वासियों में महिलाओं व बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है l



गांव निवाड़ी, नगला आंकखु, सुहाना, मोहम्मदपुर, कुम्हेडा, सारा आदि गांव में ड्रोन रात्रि में दिखाई दिए गांव के किसान दिन में खेतों में काम करते हैं रात्रि में पहरा देने को मजबूर हो रहे हैं पूरा क्षेत्र दहशत की चपेट में है लोगों को चोरी व डकैती होने का डर सता रहा है ड्रोन को लेकर क्षेत्र वासियो में बड़ा रोष है ज्ञापन देने वालों में गांव निवाड़ी, पतला, सारा,सिखेड़ा,पुठरी नगला,ग्यासपुर, कुम्हैड़ा, बांदीपुर, पैगा, झलावा, सौंदा आदि गांव के लोग इकट्ठा हुए उनका कहना है  जल्द से जल्द इसका निस्तांतरण ना हुआ तो क्षेत्रवासी डीसीपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन  किसान सभा के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी, युवा जिला अध्यक्ष रोहित चौधरी,अमरीश त्यागी, हरिओम त्यागी, अनिल त्यागी, नरेंद्र त्यागी, राजकुमार वर्मा, संदीप जिंदवाल, सैंकी त्यागी, देवांश त्यागी, लीलू प्रधान, ताहिर खान, अवनीश त्यागी, शेखर त्यागी,गोल्डी त्यागी, सभासद राजन त्यागी, सभासद जगदीश कुमार, सभासद मंगेश्वर, अंकित त्यागी,मदनलाल फौजी, सुबोध कुमार आदि लोग मौजूद रहे l


Dr किशन लाल शर्मा 

प्रदीप टाइम्स - के एल वर्ल्ड न्यू 077 - j d news मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश