नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माला अर्पण की गई - मोदीनगर

 

"युग शक्ति क्रांतिकारी संगठन" के पदाधिकारियों ने बिसोखर रोड स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

इसी के साथ सभी ने संकल्प पूर्वक निश्चय किया कि आगामी दो अक्टूबर को विजयदशमी के पावन पर्व पर बच्चों की कई प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी जिसकी थीम स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित होगी ।

साथ ही प्रत्येक प्रतियोगिता में,

प्रथम, द्वितीय,तृतीय पुरस्कार के साथ पांच पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे, इसी के साथ अध्यापक वर्ग को भी सम्मानित किया जायेगा ।

सम्मान पत्र के साथ प्रतीक चिन्ह भी दिए जाएंगे ।

कार्यक्रम में संरक्षक: एडवोकेट जयप्रकाश बंसल जी, संस्थापक अध्यक्ष: प्रेमाचार्य जी, महासचिव: सीमा रानी शर्मा,संगठन सचिव: मीरा स्वरूप शास्त्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: अनिल शर्मा,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: नागेश शुक्ला, सदस्य कार्यकारिणी: धर्मचंद शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: सुबे सिंह नागर, जिलाध्यक्ष: वीना चौधरी, प्रिंस चौधरी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री: नीलम,  प्रदेश मिडिया प्रभारी  आचार्य डाo किशन लाल शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य: सतीश पंवार, कार्यकारिणी सदस्य: राधा शर्मा, आचार्य सूर्यमणि शुक्ल,संगठन सचिव: जयपाल शर्मा, प्रचार प्रमुख: नव्या शर्मा जी के साथ लगभग पचास सदस्य शामिल रहे ।


k L WORLD 🌎 NEES 077

Modi nagar gzb u.p