मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में मंडलीय कार्ययोजना समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सहारनपुर
सहारनपुर मुजफ्फरनगर मेरठ मोदीनगर ( डॉक्टर किशन लाल शर्मा )। आज सर्किट हाउस, सहारनपुर में प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी
आचार्य डॉक्टर किशन लाल शर्मा संपादक /
K L World 🌍 News 077
की अध्यक्षता में आयोजित लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग की प्रगति की गहन समीक्षा मंडलीय कार्ययोजना समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री अनिल कुमार जी ने सहभागिता की।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश
मा० मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को पारदर्शी एवं समयबद्धता पूर्वक कार्यपूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
*बैठक में उपस्थित*
इस महत्वपूर्ण मंडलीय बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल जी, राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी जी, राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह जी, विधायकगण व विधान परिषद सदस्यों सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*उत्तर प्रदेश सरकार की संकल्पबद्ध कार्यशैली*
मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की संकल्पबद्ध कार्यशैली उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को नई गति दे रही है। सरकार की मंशा है कि प्रदेश के विकास में कोई भी कसर न रह जाए और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलें।
#उत्तर_प्रदेश_सरकार #मुख्यमंत्री_योगी_आदित्यनाथ #विकास_की_गति #संकल्पबद्ध_कार्यशैली #प्रगति_की_दिशा [1]
डॉक्टर किशन लाल शर्मा
K L WORLD 🌍 NEWS 077
Pradeep times
Modi nagar।