हिंदू संगठनों द्वारा मोदीनगर तहसील में ज्ञापन सोपा गया वक्फ बोर्ड कानून के तहत

 K L WORLD NEWS O77

मोदीनगर ( डॉक्टर किशन लाल शर्मा )

आज दिनांक 2/8/2025 को तहसील दिवस के मौके पर तहसील मोदीनगर में तहसील दिवस प्रभारी मोदीनगर को नगर पालिका परिषद स्थित बेगमाबाद बुदाना (बाहर) के खसरा संख्या- 864,865,1014,1015,1016,1017,1018,1034 में स्थित कब्रिस्तानों की भूमि की जांच हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा पारित वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम 2025 व उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार फसली वर्ष 1359 अर्थात वर्ष 1952 को आधार बनाकर सरकारी अभिलेखों के आधार पर उपरोक्त जमीनों की जांच कराने के लिए तथा जांच के उपरांत अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त कराकर सभी बंजर व सरकारी भूमि को नगर पालिका परिषद मोदीनगर को सौंपे जाने के उद्देश्य से विभिन्न हिंदू संगठनों जिनमें विश्व सनातन हिंदू वाहिनी, सत्य सनातन हिंदू वाहिनी, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच व अन्य सामाजिक संगठनों व स्थानीय ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।

इस सम्बन्ध में बता दे पूर्व में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों व स्थानीय निवासियों द्वारा बेगमाबाद के उपरोक्त खसरो पर कब्रिस्तान के नाम पर अवैध कब्जा की गई जमीनों की पैमाइश के लिए ज्ञापन सौंपा था जिसके आधार पर एसडीएम तहसील प्रशासन व नगर पालिका परिषद मोदीनगर ने टीमें  गठित कर पैमाइश के कार्य पूरा किया था तथा फसली वर्ष 1359 अर्थात वर्ष 1952 के आधार पर अभिलेखों की जांच जारी है। नगर पालिका परिषद मोदीनगर खसरा संख्या 1014 जो की अभिलेखों में मार्ग की भूमि दर्ज है जिस पर मस्जिद कमेटी अवैध दुकानें बनाकर किराए के रूप में प्रतिवर्ष लाखों रुपए कमा रही थी को वाद संख्या 10076/2021 आदेश दिनांक 30/11/2023 के आधार पर न्यायालय उपजिलाधिकारी न्यायिक के द्वारा अवैध कब्जा घोषित कर 22290100 रुपए का अर्थ दण्ड भी लगाया जा चुका है लेकिन आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है।


इस मौके पर सभासद दुष्यंत,संदीप प्रजापति,सोनू सैन,प्रवीण चौधरी,राजू चौधरी,सोमेश,सुखबीर,शशांक कश्यप, अंकित, कविता चौधरी,राज वर्मा, विनोद,मधुर नेहरा,बब्लू चौधरी, विकास चौधरी, सीमा शर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट अरुण चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी,एडवोकेट अरुण त्यागी,फ़कीर चंद,मधुर नेहरा,शुभम शर्मा,शिवा चौधरी,पंकज कंसल,रामकिशन, ब्रह्म सिंह व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


K L WORLD NEWS 077

Dr किशन लाल शर्मा प्रदीप टाइम्स मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश