Modi nagar (dr.kishan Lal Sharma) आज मेरठ रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय गाजियाबाद पर झंडा रोहण व राष्ट्रगान और कार्यालय पर मीटिंग का कार्यक्रम किया गया, जिसमें देश के होने वाले शहीदों को नमन करते हुए जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी, चौधरी तेजपाल सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, अजय प्रमुख, रविंद्र चौहान, ओडी त्यागी, दीपक चौधरी, सत्येंद्र तोमर, विनोद चौधरी, अभिजीत बालियांन, किशन सिंह राघव, जगराज बालियांन, अरुण दहिया,अरुण शर्मा, सतीश राठी, लोकेश चौधरी, भूपेंद्र डबास, राम भरोसे लाल मौर्य, ललित सेन, मनोज त्यागी, तुषार बंसल ,रामकुमार पवार ,कुर्बान अली, सुरेंद्र तेवतिया ,जयवीर नेहरा, आलोक चौधरी, आदि सभी व्यक्तियों ने शहीदों को नमन करते हुए अपने विचार रखें।
K L WORLD 🌎 NEES 077
Dr Kishan Lal Sharma
Modi nagar gzb up